हिसार: सोनू ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक
Mar 1, 2024, 15:57 IST
हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। हाल ही में गंगटोक में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन के आदमपुर बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की खिलाड़ी सोनू ने 52 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है।
फ़ाउंडेशन के प्रोजेक्ट लीडर अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर आदमपुर स्टेडियम में लगभग 80 लड़के-लड़कियां फ़ाउंडेशन के कोच लक्ष्मण रावत की देख-रेख में अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। सोनू कुमारी मुक्केबाज़ को फ़ाउंडेशन की तरफ़ से सम्मानित भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव