सोनीपत: सड़क हादसे में घायल सुपरवाइजर की मौत

 


सोनीपत, 13 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले में कमासपुर फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा

रही स्कूटी ने मोटरसाइकिल सवार सुपरवाइजर युवक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में

वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक उपचार चलने

के बाद सोमवार की रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव

असदपुर निवासी अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा कमल नेचर बायो फूड

कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। घटना के दिन वह ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल

से घर लौट रहे थे। जब वे कमासपुर फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर पहुंचे, तभी सामने

से आ रही सफेद स्कूटी ने तेज गति और लापरवाही से चलते हुए उनकी मोटरसाइकिल में सीधी

टक्कर मार दी। कमल मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। राहगीरों ने उन्हें

घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्कूटी चालक भी गिरा, लेकिन वह अपनी स्कूटी

लेकर वहां से भाग गया।अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें

आईसीयू में रखा। कई दिनों तक चले उपचार के बावजूद 12 जनवरी की रात इलाज के दौरान उनकी

मौत हो गई।

घटना

की सूचना मिलने पर थाना बहालगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने घायल को बयान

देने के लिए अयोग्य घोषित किया। इलाज के दौरान मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने दोबारा

अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर थाना बहालगढ़

में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई मनजीत को सौंपी गई है। पुलिस का कहना

है कि फरार स्कूटी चालक की तलाश जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना