सोनीपत के रिसोर्ट में मृत मिले दिल्ली का युवक व उज्बेकिस्तान की युवती
चंडीगढ़, 22 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत स्थित एक रिसोर्ट के एक कमरे में सोमवार की सुबह दिल्ली के एक युवक और विदेशी युवती के अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव अर्द्धनग्न और युवक का शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में था।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत में कामी रोड पर बने रिसॉर्ट मेरा गांव मेरा देश में रविवार की रात युवक-युवती ने रूम बुक किया था। इसके बाद सुबह 4 बजे रूम नंबर-14 में दोनों मृत हालत में पाए गए। रिसॉर्ट में इससे हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक युवक की पहचान हिमांशु (26) निवासी अशोक विहार (दिल्ली) और युवती की पहचान अब्दुलेवा (32) निवासी उज्बेकिस्तान के रूप में हुई है।
हिमांशु माता-पिता का इकलौता बेटा था। दो दिन पहले ही बहन की सगाई हुई थी। बुधवार को बहन की शादी होनी है। घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पूरी तरह से नग्न हालत में कमरे में जमीन पर पड़ा था, जबकि युवती का अर्ध नग्न शव बेड पर पड़ा था। दोनों के शवों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों की माैत रूम हीटर की वजह से दम घुटने से हुई है।
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस की जांच व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का खुलासा होगा। सोनीपत पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों काे सूचित करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील