सोनीपत पुलिस ने पकड़ा 5000 रुपये का इनामी आरोपी

 


सोनीपत, 17 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने युवक को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के आरोप में

5000 रुपये के इनामी आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनीपत की इंडियन कॉलोनी

का रहने वाला है।

पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में क्राइम यूनिट

सेक्टर 3 की टीम ने अंकित को गिरफ्तार किया। इस मामले में अन्य तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार

किए जा चुके हैं। घटना 25 फरवरी की है, जब हरिश को उसके पुराने दोस्त मंजीत ने प्लॉट

के बहाने घर से बाहर बुलाया। मंजीत के कार में बैठते ही दो अन्य युवक आकर पिछली सीट

पर बैठ गए। हरिश को बंधक बनाकर उससे 50 लाख रुपये की मांग की गई। उसके परिवार ने गुमशुदगी

की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला

दर्ज किया। 11 जुलाई को पुलिस आयुक्त ने अंकित पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

आरोपी अंकित को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA