सोनीपत: मिनी सचिवालय में युवक ने जहर निगला,हालत गंभीर

 


सोनीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के मिनी सचिवालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने सार्वजनिक स्थान पर

शुक्रवार को जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक किसी मामले में

शिकायत देने के उद्देश्य से मिनी सचिवालय पहुंचा था, लेकिन मौके से किसी प्रकार की

लिखित शिकायत बरामद नहीं हुई।

घटना

मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार के पास की है। बताया गया है कि युवक राजेश राठधाना गांव

का निवासी है और उसने फसलों में उपयोग होने वाला कीटनाशक पी लिया। घटना के बाद परिसर

में भगदड़ मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग

35 वर्ष है और वह एक निजी विश्वविद्यालय में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है।

प्राथमिक

पूछताछ में उसने बताया कि कुछ समय पूर्व उसका मुंहबोला दामाद लापता हो गया था, जिसकी

बाद में शव बरामद हुआ। इस मामले में बहालगढ़ थाना पुलिस उसकी पत्नी और एक अन्य युवती

से पूछताछ कर रही है। युवक का कहना है कि पुलिस उस पर और उसके परिवार पर अनावश्यक संदेह

कर रही है। इसी मानसिक तनाव के चलते वह अपनी शिकायत लेकर मिनी सचिवालय आया था। युवक

ने बयान दिया कि उसका परिवार इस हत्या में शामिल नहीं है और इसी दबाव से परेशान होकर

उसने यह कदम उठाया। कोर्ट

परिसर चौकी पुलिस और सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि

पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई

की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना