सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी के आराेप में एक गिरफ्तार

 


सोनीपत, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट कुण्डली की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ

तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पवन है, जो रामकुमार

का पुत्र और सोनीपत के घड़वाल गांव का निवासी है। सहायक उप निरीक्षक प्रदीप अपनी टीम के साथ 22 सितंबर को गश्त

पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि पवन चरस की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार

पर भावड चुडाली रोड पर नाका बंदी की। कुछ समय बाद, एक काली रंग की महिंद्रा गाड़ी आती

दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी रोकी और चालक से पूछताछ की। पवन ने अपना नाम बताया।

गाड़ी की तलाशी लेने पर, पुलिस को एक थैला मिला, जिस पर जेके

लिखा था। थैले की जांच करने पर, उसमें चरस और अफीम पाई गई। चरस का वजन 3 किलो 100 ग्राम

और अफीम का वजन 300 ग्राम था। इस मामले में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत थाना

बरोदा में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,

जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने इस तस्करी के मामले में

आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना