हिसार : एमच्योर कबड्डी फेडरेशन कप में हरियाणा की बेटियों का स्वर्णिम प्रदर्शन
हिसार की सोनिका सहरावत बनीं गोल्डन गर्लहिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के चालीसगांव में एमच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित पांचवें सीनियर फेडरेशन कप में हरियाणा की महिला कबड्डी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में हिसार के गांव नियाणा की बेटी सोनिका सहरावत की भूमिका बेहद अहम रही, जिन्होंने अपने दमदार खेल से न केवल टीम को मजबूती दी, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।सोनिका सहरावत ने शुक्रवार काे बताया कि वह इस टूर्नामेंट में हरियाणा की महिला टीम में शामिल हिसार की एकमात्र खिलाड़ी थीं। फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली की मजबूत टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान सोनिका का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसके चलते वह दर्शकों और चयनकर्ताओं की नजरों में रहीं। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी वर्ल्ड कप टीम के लिए किया जाएगा, जिससे सोनिका की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।महिला कबड्डी खिलाड़ी सोनिका सहरावत ने कहा कि उनका सपना भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करना है। सोनिका के पिता समुद्र सहरावत, जो पेशे से किसान हैं, ने बेटी की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बेटी के खानपान और सेहत का विशेष ध्यान रखा है। इसके लिए घर में भैंस रखी गई है ताकि सोनिका को पौष्टिक आहार मिल सके। गोल्ड मेडल जीतकर हिसार लौटने पर गांव नियाणा में सोनिका का भव्य स्वागत किया गया। परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। पुरुष वर्ग में भी हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का जोश और टीम भावना सराहनीय रही। वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक दास की उपस्थिति और प्रेरणादायी संबोधन ने खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर