हिसार: पत्नी से झगड़े की बात सुनकर बेटे ने तोड़ डाले पिता के दांत
हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। निकटवर्ती गांव मंगाली मोहब्बत में एक बेटे ने अपने पिता के दांत तोड़ डाले। विवाद उस समय शुरू हुआ, जब घर की सफाई करने को लेकर ससुर ने अपनी बहू को कुछ कह डाला। पुत्रवधू ने झगड़े की शिकायत अपने पति से कर दी तो घर पहुंचे बेटे ने अपने पिता पर ही लोहे की पाइप से हमला कर दिया, जिससे लगभग 53 वर्षीय व्यक्ति का एक दांत टूट गया जबकि दो दांत हिल गए।
आरोप है कि पुत्रवधू ने झगड़े की सूचना अपने मायके में भी दे दी। इस पर उसके भाइयों ने भी वृद्ध से मारपीट की। घायल प्रेम को जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रेम ने बताया कि उसकी पत्नी की 13 साल पहले मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा है। उसके बेटे की भगाना गांव में शादी की हुई है। पुत्रवधू को घर की सफाई के लिए कहा तो पुत्रवधू ने झगड़ा शुरू कर दिया। उसका बेटा काम से बाहर गया हुआ था। पुत्रवधू ने फोन कर बेटे को उससे झगड़ा करने का आरोप लगाया।
कुछ समय बाद उसका बेटा घर आया और आते ही लोहे की पाइप उसके मुंह पर दे मारी। उसका एक दांत टूट गया और दो दांत हिल गए और मुंह पर भी चोट लगी। घायल प्रेम के अनुसार वह अपने कमरे में सोया हुआ था। इस दौरान बहू के भाई व उसके साथी घर में आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुत्रवधू के भाइयों ने मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों पर लात घूसे मारे। घायल प्रेम के अनुसार इस दौरान पड़ोस में रह रहे भाइयों ने आकर उसे छुड़वाया और नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस को झगड़े की सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव