हिसार : चौथे दिन तीन ने भरे नामांकन, अब तक पांच उम्मीदवार आए मैदान में

 






हिसार, 2 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इनमें सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से विजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय लोकराय पार्टी से देवगिरी व चंद्रमोहन ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि नामांकन के लिए सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अब तक कवरिंग कैंडिडेट सहित 5 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। इनमें से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रमोहन ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते ही एनआईसी की टीम सारे कागजात को एनकोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड कर रही है। कोई भी नागरिक नो यूअर कैंडिडेट ऐप डाउनलोड करके अपने उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी देख सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन