सोनीपत: समाधान शिविर में अब तक 4028 शिकायतों में से 2867 का निवारण

 


-बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में

उपायुक्त ने 94 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 7 का मौके पर समाधान

सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। जिला

प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित समाधान शिविरों में अब तक

4028 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2867 का निवारण किया जा चुका है।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बुधवार को शिविर में आई 94 शिकायतों की सुनवाई की, जिसमें से 07

शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष 87 शिकायतों को संबंधित विभागों के पास

भेजते हुए उनके प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। डॉ.

मनोज कुमार ने बताया कि 63 शिकायतों को रिजेक्ट कर दिया गया है और 1099 शिकायतों को

समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। जिला प्रशासन शिकायतों के त्वरित निवारण

के लिए पूरी सजगता के साथ काम कर रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इन

शिविरों में हिस्सा ले रहे हैं।

समाधान

शिविर जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस आयोजित किए जा रहे हैं,

जिसमें जिला उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, डीसीपी, और संबंधित एसडीएम

शिकायतों की सुनवाई करते हैं। नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, डीसीपी नरेन्द्र सिंह,

एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, और डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी

भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन का फोकस है कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का

प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को त्वरित राहत मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA