सोनीपत सांसद ने भाजपा पर लगाया मनरेगा योजना को खत्म करने का आरोप
सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। सांसद
सतपाल ब्रह्मचारी ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर मनरेगा को लेकर
तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदलने की आड़ में
इस जनकल्याणकारी योजना को धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश कर रही है। वह गांव प्रेम
सुख नगर स्थित प्रेम सुख धाम में जैन संत उपेंद्र मुनि की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव
कार्यक्रम में पहुंचे थे।
सांसद
ने कहा कि सरकार मनरेगा के नाम को लेकर जनता को भ्रमित कर रही है। नाम परिवर्तन केवल
औपचारिक बदलाव नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है, जिसके तहत गरीबों और मजदूरों के
लिए बनी इस योजना को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना का नाम बदलने की
बात करते समय सरकार स्वयं स्पष्ट नहीं है, जिससे संदेह और गहराता है।
सतपाल
ब्रह्मचारी ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम किसी भी योजना से हटाना देश की आत्मा के
साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी बड़े राम भक्त थे और अंतिम सांस लेते
समय भी उन्होंने हे राम कहा था। ऐसे में उनके नाम को योजनाओं से हटाने का तर्क समझ
से परे है।
उन्होंने
आरोप लगाया कि पहले मनरेगा के तहत केंद्र सरकार 90 प्रतिशत खर्च वहन करती थी, लेकिन
अब हरियाणा सरकार को 40 प्रतिशत हिस्सा देना पड़ रहा है। हरियाणा पहले से ही कर्ज में
डूबा हुआ है, ऐसे में यह अतिरिक्त बोझ कैसे उठाया जाएगा, यह बड़ा प्रश्न है। सांसद
ने बताया कि प्रदेश में लगभग आठ लाख पंजीकृत मजदूर हैं, लेकिन सरकार केवल 2100 मजदूरों
को ही काम दे पाई है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर 15 लाख रुपये देने के वादे को लेकर भी
निशाना साधा और कहा कि वर्षों बीत जाने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं हुआ। वह मनरेगा
और मजदूरों के अधिकारों के लिए होने वाले किसी भी आंदोलन में भाग लेने को तैयार हैं।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हमेशा मजदूरों, किसानों और जरूरतमंदों के हितों के
लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना