गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर लगाए जय श्रीराम के नारे, तनावपूर्ण हुआ माहौल

 


-कार सवार युवकों ने नारे लगाने के साथ गाली-गलौच भी किया

-पुलिस युवकों की तलाश में जुटी

गुरुग्राम, 16 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में कुछ युवकों ने कार में सवार होकर एक मस्जिद के बाहर ना केवल जय श्री राम के नारे लगाए, बल्कि वहां खड़े होकर गाली-गलौच करते हुए आपत्तिजनक बातें भी कही। शुक्रवार की देर रात उनकी इस हरकत से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की।

जानकारी के अनुसार शहर की शीतला कॉलोनी के ई-ब्लॉक स्थित एक मस्जिद के बाहर शुक्रवार की देर रात कुछ युवक कार में सवार होकर आए और वहां गाड़ी का शीशा नीचे करके जय श्री राम के नारे लगाने लगे। वे सिर्फ नारे लगाने तक सीमित नहीं रहे। मस्जिद के इमाम के मुताबिक गाड़ी में बैठे-बैठे ही उन्होंने उनके समुदाय के खिलाफ गालियां देनी भी शुरू कर दीं। शोर-शराबा सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकले। लोगों को आता देख गाड़ी में सवार युवक वहां से फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मस्जिद के इमाम सहित आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्रित की। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी की पहचान करनी शुरू की। एसीपी सतेंद्र कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज ये गाड़ी की पहचान हो गई है। उसका नंबर आ गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाली-गलौच आदि की पुष्टि नहीं की। लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव