युवक को अर्द्धनग्न कर मारपीट के आरोप में चार युवकों पर केस दर्ज

 


फतेहाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। युवक को बंधक बनाकर उससे चप्पल चटवाने व अर्द्धनग्न कर बैल्टों से पिटाई करने के मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने चार युवकों रविन, संजय, सोमवीर सिंह व सुशोभित निवासी ढाणी माजरा व 3-4 अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट 2008 के अलावा मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व चोरी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में ढाणी माजरा निवासी गोविंद ने कहा है कि वह फतेहाबाद में मोबाइल की दुकान पर काम करता है। 15 नवम्बर की शाम को वह मार्किट में खड़ा थ तो इसी दौरान उसके दो दोस्त रविन व सुशोभित उसके पास आए और कहा कि कोई काम है, कही चल के आना है।

इसके बाद वे उसे अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांव झलनियां व भूथनकलां के बीच खेत में बने सुनसान कमरे में ले गए। वहां पर रविन व सुशोभित के अलावा संजय, सोमवीर व 3-4 अन्य लडक़े भी मौजूद थे। गोविंद ने आरोप लगाया कि इन युवकों ने उसे कमरे में बंद करके मारपीट की और उसकी जेब से 5 हजार रुपये छीन लिए।

इसके बाद इन युवकों ने उसके कपड़े उतरवाकर मारपीट की और उससे चप्पल चटवाई। पीडि़त युवक ने बताया कि सोमवीर व सुशोभित दोनों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से इसकी वीडियो बनाई और बाद में उसे गांव झलनियां के पास छोड़ दिया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि रवि और संजय ने उससे कहा कि अगर उसने इस बारे किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे, जिससे वह डर गया। पीडि़त ने कहा कि अगर बाद उक्त लोगों ने उसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दी, जिससे आत्मगलानी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन