नूंह में गाै-तस्करों से छह गौवंशों को बचाया, आरोपी फरार

 


नूंह, 14 जनवरी (हि.स.)। नूंह की सीएस स्टाफ पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर नमक गांव से गाै-तस्करों के चंगुल से छह गौ वंशों को मुक्त कराया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फरमान पुत्र सलीम और युसुफ पुत्र हाजी हब्बी, निवासी फिरोजपुर नमक थाना सदर नूंह, मिलकर गौ-तस्करी में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर सीएस स्टाफ की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युसुफ ने अपने प्लांट में गौवंशों को बांध रखा था और उन्हें राजस्थान ले जाने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, दोनों आरोपी पुलिस को देखकर गांव की आबादी की ओर भाग निकले और फरार हो गए।

मौके से पुलिस को छह गौवंश भूखे-प्यासे और दयनीय हालत में बंधे हुए मिले। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी गौवंशों को सबूत के तौर पर कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हरियाणा गौ-रक्षा एवं गौ संवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में गाै-तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया