राेहतक: बीमा कंपनी अधिकारी बताकर लाखों की ठगी करने के आराेप में छह गिरफ्तार
साइबर थाना की टीम ने आरोपियों को किया काबू, वारदात में प्रयुक्त सामान भी किया बरामद
रोहतक, 28 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने बीमा कंपनी का अधिकारी बताकर एक युवक से लाखों रूपये की ठगी करने की वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि गांव टिटौली निवासी अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने पीएनबी बैंक के माध्यम से मैटलाइफ की दो बीमा पॉलिसी करवा रखी है। पॉलिसी पूरी होने पर सन् 2026 मे उसे पूरे रुपये मिलने थे। इसी बीच आनंद नाम के युवक का उसके पास फोन आया और आनंद ने स्वयं को लोकपाल बीमा कार्यालय का कर्मचारी बताया। आनंद ने अनिल को बताया कि उनकी कंपनी अन्य कंपनी से आगे है। युवक ने अनिल को पॉलिसी आईडी बताई। आनंद ने अनिल को बताया कि उसकी बीमा पॉलिसी मे पॉलिसी एजेंट ने अपनी आईडी लगाई हुई है जिस कारण उसे 2026 मे बीमा पॉलिसी की कोई राशि नही मिलेगी। युवक ने अनिल को आईडी बदलवाने बारे कहकर अनिल से सारे डॉक्यूमेंट व्हाटसअप के जरिये मंगवा लिये।
इस दौरान अनिल से फीस के नाम एक लाख 49 हजार रूपये भी खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीडित ने बताया कि इसके बाद एक महिला ने फोन कर कहा कि बीमा पॉलिसी के रुपयो मे टैक्स लगेगा और टैक्स के रुपये भरने पर पॉलिसी के रुपये समय से पहले मिल जायेगे और ना जमा करने पर पॉलिसी के रुपये नही मिलेगे। अनिल महिला की बातों में आ गया और उसने कुल 7 लाख 27 हजार 252 रुपये ट्रांसफर करवा दिए। बाद में जब अनिल को शक हुआ तो वह मैटलाइफ बीमा पॉलिसी पहुंचा और इस बारे में पता किया तो चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी अजय निवासी बैंक कॉलोनी रोडमडोली दिल्ली व मुर्तजा निवास गांव इद्रिस्पुर हाल इकबाल कॉलोनी गाजियाबाद, प्रदीप निवासी भागीरथी विहार गोकल पुर दिल्ली हाल किरायेदार नजदीक पाइपलाइन चौक गाजियाबाद, मोहम्मद निवासी पंजीपुर नंगला उतरप्रदेश, रवि निवासी मॉडल टाउन करनाल हाल किरायेदार शालीमार गार्डन एक्सटेन्सन-2 गाजियाबाद व लखमी चंद उर्फ रवि त्यागी निवासी जोहरिपुर दिल्ली हाल किरायेदार शालीमार गार्डन एक्सटन्सन 2 गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चेक बुक, एटीएम कार्ड व मोबाइल फ़ोन भी बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल