सोनीपत में जमानत पर आई बहन की भाई ने की गोली मारकर हत्या

 


अपहरण केस में आरोपी थी मृतका

सोनीपत, 10 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत के गांव बड़ौली में युवक ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। मृतक युवती चंडीगढ़ विवि के छात्र का अपहरण कर 50 लाख रुपये मांगने के मामले में नामजद हुई थी। एक माह पहले जमानत पर आई थी। युवती एमबीए की वह चंडीगढ़ से पढ़ाई कर रही थी।

गांव बड़ौली निवासी विजय ने शुक्रवार की सुबह अपनी बहन राखी के माथे में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। बहालगढ़ थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसीपी संदीप धनखड़, बहालगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम मौके पर जांच कर रही है। युवती पर चंडीगढ़ विवि के छात्र का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप है। युवती पर सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर चंडीगढ़ विवि के छात्र को मिलने के लिए बुलाने के बाद अपहरण करने का आरोप है। इस मामले में युवती के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। युवती एक माह पहले जमानत पर आई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /