सिरसा व बठिंडा स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य रिश्वत लेते काबू
सिरसा, 11 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के पटियाला में भू्रण लिंग जांचकी शिकायत पर रेड मारने गई सिरसाव बठिंडा की स्वास्थ्य विभाग की टीमके सदस्य रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। मोहाली विजिलेंस की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार काे मिली जानकारी के अनुसार सिरसा और पंजाब के बठिंडा की संयुक्त टीम पटियाला के पातड़ां में भ्रूण लिंग जांच के धंधे का भंडाफोड़ करने पहुंची, लेकिन मोहाली विजिलेंस ने उक्त टीम के ही 4 साथी 70 हजार रुपये रिश्वत के मामले में पकड़ लिए, जिसमें एंबुलेंस चालक, फार्मासिस्ट और चिकित्सक शामिल हैं। विजिलेंस डीएसपी बरिंद्र सिंह मामले की जांच में जुटे हैं। मोहाली(पंजाब) विजिलेंस टीम ने पटियाला के पातड़ां इलाके में एक क्लीनिक संचालक डॉ. अशोक कुमार की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग सिरसा व बठिंडा पंजाब के दो- दो कर्मचारी को 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़े हैं। जिसमें सिरसा से एकएंबुलेंस ड्राइवर और दूसरा फार्मासिस्ट बताया गया है।
सिरसा सीएमओ डॉ. एमके भादू ने बताया कि बठिंडा स्वास्थ्य विभाग के पास पटियाला के पातड़ा में भ्रूणलिंग जांच के धंधा होने की सूचना थी। जिसके बाद सिरसा के दो कर्मचारियों के साथ बठिंडा स्वास्थ्यविभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी की। उधर संबंधित शिकायतकर्ता क्लीनिक संचालक के आरोप हैं कि एक एंबुलेंस चालक उसे अल्ट्रासाउंड (भ्रूणलिंग जांच) का धंधा करने को मजबूर कर रहा था। इस काम से इंकार करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते थे। उससे 45 हजार रुपये दो बार में अलग- अलग खाते में डलवाए गए।
इसके बावजूद पैसों की मांग करने पर उसने शिकायत विजिलेंस से की। जिस पर कारवाई करते टीम ने ट्रैप लगाकर 4 स्वास्थ्य कर्मियों को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते काबू किया है। विजिलेंस विभाग के डीएसपी बरिंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास पातड़ा में क्लीनिग संचालक अशोक कुमार की शिकायत आई, जिसके बाद घूस लेते हुए 4 सदस्यों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान दीपक सिविल अस्पताल सिरसा में फार्मासिस्ट, बरनाला में जिला को-आरडीनेटरपी एनडीटी सेल गुरजीत सिंह, सिविल सर्जन कार्यालय बठिंडा में चपड़ासी राज सिंह और सिविल सर्जन कार्यालय सिरसा में चालक सुरिन्दर सिंह के तौर पर हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA