सिरसा जिले में बहने वाली राज कैनाल के कमजोर तटबंधों की सुध ले सरकार: दिग्विजय चौटाला

 


तटबंधों को मजबूत कर सड़क बनाने की दिग्विजय ने उठाई मांग

सिरसा, 14 जुलाई (हि.स.)। जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने सिरसा से होकर राजस्थान तक जाने वाली राज कैनाल को लेकर बड़ी मांग उठाते हुए कहा कि मानसून का सीजन है और इस नहर के तटबंध कमजोर हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार मानसून में पहाड़ों पर आई तेज बरसात के बाद आई बाढ़ से सरकार व प्रशासन को सबक लेना चाहिए और इस नहर के तटबंधों को मजबूत करके दोनों छोर पर सडक़ बनानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि 649 किलोमीटर लंबी इस नहर में हरियाणा में नहर की कुल लंबाई करीब 18 किलोमीटर है। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि राजस्थान कैनाल के बनने के बाद जहां राजस्थान की खेती तो संवरी ही है। यह नहर हरियाणा से सिरसा जिला से होकर गुजरती है और फिलहाल इसके तटबंध काफी कमजोर है। ऐसे में सरकार इस नहर के तटबंधों पर मिट्टी डलवाए और दोनों छोर पर सडक़ बनवा दे। इससे जहां बाढ़ का खतरा कम हो जाएगा तो वहीं डबवाली के लोगों को नहर पर सडक़ बनने से काफी राहत मिलेगी। इससे अनेक गांवों की आपसी दूरियां कम हो जाएंगी और ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

उन्होने बताया कि हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर यह नहर सिरसा जिला के मसीतांवाली हैड से राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रवेश करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सिरसा जिला में नहर के तटबंध इतने कमजोर हैं, मानसून में अधिक पानी आने की सूरत में यह दरक भी सकते हैं। मानसून में यह नहर उफान पर रहती है। ऐसे में सरकार को इस संजीदा मसले पर गंभीरता से कदम उठाते हुए इस दिशा में सकारात्मक रूख दिखाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA