सिरसा की 5 विधानसभा सीटों में से दाे पर इनेलो व तीन पर कांग्रेस जीती
जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
सिरसा, 8 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है । जिले में कांग्रेस ने तीन व इनेलाे ने दाे सीटाें पर जीत दर्ज की है। मंगलवार को मतगणना का कार्य स्थानीय सीडीएलयू में बनाए गए विभिन्न मतगणना केंद्रों पर किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती प्रात: 8 बजे शुरु हुई।
सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार गोकुल सेतिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को 7234 मतों से हराया। गोकुल सेतिया को कुल 79020 व गोपाल कांडा को कुल 71786 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार रानियां विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला ने 4191 वोटों से जीत दर्ज की। अर्जुन चौटाला ने 43914 वोट जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वमित्र ने 39 हजार 723 वोट हासिल किए।
डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अमित सिहाग को 610 वोटों से हराया। आदित्य देवीलाल को 56074 जबकि अमित सिहाग को 55464 वोट प्राप्त हुए। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल सिंह ने जीत हासिल करते हुए 66728 वोट प्राप्त हुए और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह देसूजोधा को 43769 वोट हासिल किए। शीशपाल केहरवाला ने 22959 वोट के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में 10 उम्मीदवारों के मुकाबले में इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने बाजी मारते हुए 15000 के अंतर से जीत हासिल करते हुए इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला को पराजित किया। भरत सिंह बेनीवाल को 77865 वोट मिले और अभय सिंह चौटाला को 62865 वोट प्राप्त हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर