सिरसा जिले की पांच सीटों पर 65.37 फीसद मतदान

 


सिरसा,5 अक्टूबर(हि.स.)। जिले की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग के मुताबिक देर शाम तक 65.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। डाबवाली सीट पर अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सिरसा सीट पर सबसे कम 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव आ सकता है। पोलिंग टीमें ईवीएम को सील कर सिरसा स्ट्रॉन्ग रूप के लिए रवाना होगी।

पांच विधानसभा सीटों के 66 उम्मीदवार का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। विधानसभा चुनाव के 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। सिरसा जिले में कुल मतदाता 10 लाख 6 हजार 115 मतदाताओं में से 555 ने मतदान किया। सिरसा में 60.2 प्रतिशत मतदान हुआ कलावाली में 74.9 प्रतिशत मतदान हुआ

ऐलनाबाद में 78.9 प्रतिशत मतदान हुआ डबवाली में 77.4 प्रतिशत मतदान हुआ रानियां विधानसभा के अंतर्गत चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुआ हालांकि सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू होने के बाद लगभग 8 घंटे तक मतदान केदो पर मतदान की गति बहुत धीमी रही एक का दुख का वाटर ने आकर ही सुबह के समय मतदान किया सुबह के समय कहीं भी लंबी लाइन देखने को नहीं मिली। वहीं शहर के 1,7, 8 व 15 वार्डों में काफी घंटे तक मतदान बाधित रहा। वही चुनाव प्रत्याशियों द्वारा शहर में पैसे बांटने को लेकर पुलिस को की गई शिकायत के बाद पूरी रात पुलिस की गाड़ी शहर में ग्रस्त करती रही। गांव में भी सुबह के समय मतदान की गति बहुत धीमी रही लेकिन शाम होते-होते सभी मतदान केदो में लंबी कतारे लग गई। विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 8.30 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दोपहर 1 बजे 38 प्रतिशत मतदान पोल हुआ। इसके बाद दोपहर 3 बजे मतदान 51 प्रतिशत तक हुआ शाम होते होते 5 बजे तक सभी मतदान केदो पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। शाम 5 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान पोल हुआ और जिन मतदान केदो पर लंबी लाइन लगी हुई थी उन पर देर रात तक पोलिंग होती रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर