सिरसा में भारत बंद बेअसर खुले बाजार दलित संगठनों का प्रदर्शन जारी

 


सिरसा,21 अगस्त(हि स)। सिरसा में सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। दोपहर को बसपा सहित अन्य दलित संगठनों ने शहर के अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण का फायदा सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आरक्षण के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए ये फैसला वापस लेना चाहिए। बसपा नेता भूषण बरोड ने कहा कि आज भारत बंद में बसपा, चमार और रविदास सभा सहित अन्य संगठन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वो दलित समाज को आपस में लड़ाने वाला है। सरकार से मांग है कि वो इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करे और संसद में कानून बनाए ताकि दलितों का वर्गीकरण न हो। भारत बंद के आह्वान के चलते शहर ख्ुला रहा। बाजारों में पुलिस फोर्स तैनात रही और पुलिस कर्मचारी गश्त करते दिखाई दिए। रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली और डबवाली में भी अभी बाजार पुर्णा रूप से खुले हुए थ्।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA