हिसार: योग स्वस्थ रहने का सरल एवं सहज उपाय : इंद्र गोयल
हिसार, 28 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने कहा है कि आज के अति व्यस्त जीवन में योग स्वस्थ रहने का सबसे सरल एवं सहज उपाय है। योग से अनेक बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इन्द्र गोयल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिंदल पार्क में चल रहे योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को साधकों को संबोधित कर रहे थे।
इंद्र गोयल एवं पूर्व डिप्टी मेयर अनिल मानी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर इंद्र गोयल ने कहा कि योग करने वाला व्यक्ति हर समय खुद को ऊर्जावान महसूस करता है और यह हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। इसलिए सभी को योग जरूर करना चाहिए। पूर्व डिप्टी मेयर अनिल मानी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है और सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए योग से बेहतर और कुछ नहीं है। इसलिए हमें योग को जीवन में अपनाना चाहिए।
इस शिविर का आयोजन अखिल भारतीय सेवा संघ के अध्यक्ष सुमित मित्तल की अध्यक्षता में किया गया तथा पीतांजलि के योग शिक्षक सुनील कक्कड़, विनय मलोहत्रा और सीमा ने सभी को योग के विभिन्न आसन व प्राणायामों व उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। सचिव संजीव राजपाल और राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 200 साधकों ने भाग लिया।
सेवा संघ द्वारा अतिथियों, आर्ट ऑफ लिविंग, मोर्निंग वाक क्लब व टाउन पार्क के सदस्यों को पटका और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सिवानी से पधारे डॉ. रमेश, कमल प्रीत, अमित ने नेच्युरोपैथी द्वारा इलाज बारे साधकों को जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन