सोनीपत: गुप्तचर विभाग के एसआई जयभगवान सेवानिवृत्त हुए
May 31, 2024, 19:01 IST
सोनीपत, 31 मई (हि.स.)। गुप्तचर विभाग के एसआई जयभगवान आंतिल 38 साल सवा सात महीने की सर्विस करने के साथ ही शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। डीएसपी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर इंद्रपाल, इंस्पेक्टर जसमेर, इंस्पेक्टर स्वर्ण, इंस्पेक्टर सुनील, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ने पूरे स्टाफ के साथ मिल कर स्मृति चिह्न देकर उन्हें विदाई दी। डीएसपी अजीत ने कहा कि रिटायरमेंट की तारीख तो ज्वांइनिंग के दिन ही लिख जाती है, लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो कि अपनी पहचान छोड़ जाते हैं। जिस साफगोई के साथ, जिस समर्पण भाव के साथ, जिस अनुशासनवद्धता के साथ जयभगवान ने अपने नौकरी के सफर काे पूरा किया, वह लाजवाब है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव