सोनीपत : अखिल भारतीय जांगिड महासभा के बने प्रधान श्यामलाल जांगड़ा
सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय जांगिड महासभा की जिला सोनीपत इकाई ने श्यामलाल जांगड़ा को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया। सोमवार को विश्वकर्मा मार्ग स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में उनका स्वागत किया गया।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट योगेश जांगड़ा ने नवनिर्वाचित श्यामलाल जांगड़ा के नाम की घोषणा की। करतल ध्वनि के साथ में विजेता को समाज के प्रबुद्ध सदस्यों ने बधाइयां देते हुए फूल माला पहनाई। जिला प्रधान चुनाव के लिए सात सदस्यों ने नामांकन किया था, जिसमें से आपसी सहमति के पश्चात रविंद्र कुमार रिलेटिया, एडवोकेट मनोज, सतपाल बाला जी, जगदीश खरखौदा, सतीश कुमार सोनीपत, दिनेश कुमार ने नाम वापस ले लिए। इन सभी ने श्यामलाल जांगड़ा के प्रति आस्था व्यक्त की। इस मौके पर विश्वकर्मा धर्मशाला के प्रधान राज सिंह, पूर्व प्रधान जगदीश चंद्र, रामकरण जांगड़ा, भलेराम जांगड़ा, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद रामनगर, राजेश धनेरवाल, धर्मवीर जांगड़ा, रघुबीर बबेरवाल, नरेश गन्नौर आदि ने चुने गए जिला प्रधान श्याम लाल जांगड़ा का स्वागत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/सुनील