गोला फेंक में गाेल्ड जीतने पर श्रुति को बधाई देने का लगा तांता

 


हिसार, 15 सितंबर (हि.स.)। करनाल में चल रहे 57वें राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्रुति सिंधु ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रुति को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सीनियर कोच विवेक चौहान व सुरेंद्र ढुल ने रविवार को खिलाड़ी श्रुति को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रुति सिंधु ने स्वर्ण पदक के साथ ही राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल माह नवंबर में झारखंड में आयोजित किए जाएंगे। श्रुति सिंधु के दादा ने कोच एवं स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया और बताया कि श्रुति शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी होनहार है। इस सफलता के बाद से परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर