कैथल: मंत्री ढांडा ने किया गहरा ट्यूबवैल लगाने के काम का श्री गणेश
पीएम नरेंद्र मोदी के यात्रा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में किठाना में पहुंची राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कैथल, 9 दिसंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साढ़े नौ साल के दौरान गांव-गांव, शहर, शहर वंचित, गरीब उत्थान को लेकर जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, वो आमजन के जीवन मे बदलाव का बड़ा माध्यम बन रही हैं। शनिवार को गांव किठाना में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ किए जा रहे संवाद में ऑनलाइन जुड़ीं। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने किठाना के सरकारी स्कूल परिसर में प्रशासन के अधिकारियों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व ग्रामीणों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ाने का जो संकल्प किया है, उसमें देश की जनता-जनार्दन को अपना समर्थन देकर उनके हाथ मजबूत करना है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा को गांव, शहर तक लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों ने भारी जोश व उत्साह को दिखाते हुए न केवल योजनाओं का लाभ लेने का काम किया है, बल्कि अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया है। इस मौके पर एसडीएम कलायत देवेंद्र शर्मा, बीडीपीओ कंचन लता, कपिल दीक्षित, महामंत्री सुशील पांचाल, राजेश बिधान, अशोक शर्मा, राजपाल ढांडा, रामफल ढांडा, सत्यनारायण शर्मा, देवी प्रसन्न, बीर नंबरदार, जसबीर ढांडा, राजकुमार शर्मा, कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गांव गांव पहुंच रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी तक हर गांव, हर शहरी वार्ड तक मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंचेगी और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने गांव में जलघर के पास 24 लाख 57 हजार रुपए की लागत से गहरा ट्यूबवैल लगाने के काम का नारियल तोडक़र श्रीगणेश भी किया। कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री ने स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव