लूट की दो वारदात से गुस्साएं व्यापारियों ने दिल्ली-रोहतक रोड पर लगाया जाम

 


झज्जर, 11 फरवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ के रेलवे रोड बाजार व काठमंडी में शनिवार रात हुई लूट की दो वारदात से गुस्साए व्यापारियों ने रविवार को दिल्ली-रोहतक पर जाम लगा दिया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने लोगों को अपराधियों के शीघ्र पकड़े जाने के आश्वासन देने के बाद जाम खुला। लगभग सवा घंटे चले जाम से सड़क पर दाेनों ओर लंबा जाम लग गया।

दरअसल, बहादुरगढ़ में शनिवार की रात पिस्तौल के दम पर बदमाशों ने दो दुकानों से ढाई लाख से अधिक रुपये लूट लिए थे। पहली वारदात अग्रवाल कालोनी स्थित एक बीड़ी माचिस के थोक व्यापारी हरभगवान के यहां हुई और दूसरी वारदात रेलवे रोड के विश्वकर्मा चौक स्थित जयशंकर किरयाना स्टोर में हुई। दोनों वारदात में बदमाश लाखों रुपये लूट ले गए।

इससे आक्रोशित व्यापारियों ने शनिवार रात को ही विश्वकर्मा चौक पर जाम लगा दिया लेकिन रात दस बजे के बाद जाम खुल गया। रविवार सुबह एक बार फिर तमाम व्यापारी और अन्य लोग विश्वकर्मा चौक पर एकत्रित हुए और दुकानें बंद करवाने का प्रयास किया लेकिन कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद नहीं तो व्यापारी दिल्ली-रोहतक रोड पर आकर बैठ गए। दिल्ली-रोहतक रोड पर जाम लगते ही वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। ऐसे में पुलिस को वाहनों का रूट डाइवर्ट करना पड़ा।

दिल्ली-रोहतक रोड पर जाम लगने की सूचना पर लाइनपार थाना प्रभारी, थाना शहर प्रभारी व डीएसपी धर्मवीर सिहं मौके पर पहुंच गए और दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, मगर दुकानदार आरोपितों की गिरफ्तारी मांग पर अड़े रहे। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने व्यापारियों से अपराधियों को पकड़ने के लिए दो दिन का समय मांगा। व्यापारियों का कहना है कि शहर में काले शीशे की गाडिय़ां व बिना नंबर प्लेट की बाइक घुमती हैं, मगर पुलिस उन पर कार्रवाई करने की बजाय आमजन को परेशान करती है। अगर पुलिस बाजारों में सही से गश्त करे तो इस तरह की वारदात न हो। बाद में डीएसपी और अन्य अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यापारियों और अन्य लोगों ने जाम खोल दिया।

भाजपा सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने दोनों पीडि़त दुकानादरों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनको सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने इन आपराधिक घटनाओं की निंदा की है और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुनील