फतेहाबाद: दुकानदार की गर्दन पर कापा रख नकदी लूटी
फतेहाबाद, 28 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में गुण्डागर्दी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा।बुधवार रात टोहाना के रतिया रोड पर एक सबमर्सिबल पंप की दुकान पर पहुंचे दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार की गर्दन पर कापा रखकर उससे 23 हजार रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दुकानदार ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टोहाना थाना प्रभारी व डीएसपी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रतिया रोड स्थित सबमर्सिबल पंप की दुकान पर रात करीब 8 बजे दो नकाबपोश युवक आए और आते ही उनमें से एक युवक ने तेजधार कापा दुकान पर बैठे सुनील कुमार की गर्दन पर रख दिया। दूसरे युवक ने भी कापा लेकर गल्ले व इधर-उधर छानबीन कर, 20 से 25 हजार रुपये निकाल लिए और दोनों फरार हो गए।
सुनील कुमार ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था और नकदी संभाल रहा था। इसी दौरान दुकान में घुसे दो नकाबपोश युवकों ने उसकी गर्दन पर कापा रख दिया और उसका मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिया।
डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। लूटपाट की यह वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से टोहाना के व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा है।
व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल ने कहा कि 10 दिनों में व्यापारियों के साथ तीन बड़ी वारदातें होना चिंता का विषय है। व्यापारी व आमजन आज अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस दुकान की लोकेशन ऐसी है कि पास में कई होटल है, मेन रोड है। ऐसे बाजार में बेखौफ अंदाज में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक दुकान मालिक की गर्दन पर कापा लगाए रखा। अगर दुकानदार थोड़ा भी विरोध करता तो बड़ी वारदात हो सकती थी। इस घटना के बाद लगता है कि टोहाना शहर रामभरोसे हैं और यहां की पुलिस पूरी तरह नाकाम है। इसको लेकर बहुत जल्द व्यापारी बड़ा निर्णय लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र