शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के ईएसआई की मौत
चंडीगढ़, 20 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन के दौरान शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार की मंगलवार की मौत हो गई। वे 56 वर्ष के थे। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर कौशल को अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की।
जानकारी के अनुसार जिला यमुनानगर में गांव कांजीवास के रहने वाले ईएसआई कौशल कुमार की ड्यूटी किसान आंदोलन के दौरान घग्गर नदी के पास पुल के नीचे लगाई गई थी। वे अम्बाला में अकाउंट ब्रांच में कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान ईएसआई कौशल कुमार की तबीयत खराब हो गई। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।ईएसआई कौशल कुमार की मौत के समाचार से हरियाणा पुलिस और उनके परिजनों में शोक फैल गया। कौशल सदैव अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता व समर्पण भाव से करने पर अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत थे।
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के दौरान शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की भी अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील