जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने री-अपीयर परीक्षाओं की फीस बढ़ाई

 


जींद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने वीरवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई री-अपीयर की फीस को वापस करवाने की मांग को लेकर राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मांग है कि री-अपीयर की तीन नवंबर तक बढ़ाई गई फीस वापस ली जाए और जिन विद्यार्थियों की फीस 1300 रुपये ली गई है, उनकी फीस वापस की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो तीन नवंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन होगा।

ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष मधुबाला ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष सभी कोर्सों की री-अपीयर की फीस में 100 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा यह फैसला विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगा। पहले ही सरकार ने ट्यूशन फीस में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी कर रखी है। साथ ही किताबों, हॉस्टल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाई हुई है। विद्यार्थियों के बस पास की फीस भी लगातार बढ़ रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव