सोनीपत: सात शोधार्थी पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित

 


सोनीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल

के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर

7 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एम.एस.धनखड़ ने बताया

कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

की निशा अग्रवाल, फिजिक्स से राजेश, विकास व स्वाति, मेकेनिकल इंजीनियरिंग से विशांत

कुमार, मैनेजमेंट से प्रियंका, बॉयोटेक्नोलॉजी से रेणु व इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन

इंजीनियरिंग से सलोनी राय शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA