फतेहाबाद: बुजुर्ग बरगद के पेड़ की तरह हमारी धरोहर हैं: डीआर चालिया

 


फतेहाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने मंगलवार को हांसपुर रोड पर स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों की विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित बुजुर्गों से उनके रहन-सहन, खान-पान के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, बुजुर्ग बरगद के पेड़ की तरह हैं। इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। सेशन जज ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें अच्छा खाने पीने व अत्यधिक सर्दी से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव