यमुनानगर: शव दुकान के पीछे सीढ़ियों से लटका मिला नौकर का शव
यमुनानगर, 12 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर के परशुराम चौक के नजदीक शुक्रवार को टायर की दुकान पर काम करने वाले नौकर का शव दुकान के पीछे सीढ़ियों से लटका हुआ मिला। इस घटना से सारे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम व अपराध शाखा की टीम भी बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। परिवार के लोगों ने हंगामा कर दुकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
गांधीनगर थाना के प्रभारी महरुफ अली ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दास टायर नाम की दुकान के पीछे सीढ़ियों पर गुलशन नाम के व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। गुलशन टायर की दुकान पर पिछले 5 वर्षों से काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है। परिजन की शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने दुकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गुलशन का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह कोई नशा नहीं करता था। उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही घर के अंदर कोई परेशानी थी। वह गुरूवार दोपहर को खाना खाने के बाद घर से गया और रात को घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार को उसके शव की सूचना मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि यह प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला लग रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव