जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन ने दिया धरना
जींद, 19 मार्च (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को गैर शैक्षणिक कर्मचारी संगठन ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना था कि विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन द्वारा गैर कानूनी तरीके से नॉन टीचिंग स्टाफ प्रमोशन को लेकर भेदभाव कर रही हैं। नॉन टीचिंग स्टाफ के धरने पर बैठने पर वीसी डा. रणपाल सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाया और मध्यस्थता कर धरने को समाप्त करवाया।
विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक कर्मचारी संगठन के प्रधान निर्भय सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार कैडर से बाहर व्यक्ति को प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है। परंतु इन आदेशों की अवहेलना करते हुए रजिस्ट्रार ने सतिंदर कौर जो कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत थी, उन्हें गैरकानूनी ढंग से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। निर्भय सिंह का कहना है कि सतिंदर कौर असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम योग्यता भी नही रखती हैं। उन्हें बिना टाइपिंग टेस्ट के जो कि असिस्टेंट पद के लिए बेहद जरूरी होता है, बिना टेस्ट लिए नियुक्ति प्रदान कर दी गई। इस कारण विश्वविद्यालय द्वारा सतिंदर कौर को अतिरिक्त वेतन दिया जा रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का निरंतर चूना लग रहा है। नॉन टीचिंग एसोसिएशन के उपप्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में जो लंबे समय से कार्यरत कर्मचारी हैं, उन्हें प्रमोशन नहीं दी जा रही है। परंतु भ्रष्टाचार व चाटुकारिता करने वाले कर्मचारियों की पदोन्नति निरंतर की जा रही है।
उनका कहना था कि जब कोई कर्मचारी अपना हक मांगता है तो रजिस्ट्रार द्वारा नौकरी से सस्पेंड करने की धमकी दी जाती है। वहीं नॉन टीचिंग कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। यूनिवर्सिटी के लैब असिस्टेंट रामकुमार व सोनू शर्मा जोकि गार्ड के पद पर कार्यरत थे, रजिस्ट्रार द्वारा धमकी दिए जाने से उनकी मृत्यु तक हो चुकी है। कुलसचिव लवलीन मोहन द्वारा प्रमोशन की फाइल अनुचित तरीके से रोकी जा रही है, जिसमें कंप्यूटर विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रो. डा. अनुपम भाटिया की फाइल 2022 में पांच महीने से रोकी गई थी।
इसी के साथ प्रवीण कुमार असिस्टेंट की फाइल 10 महीने तक अनुचित रूप से रोक कर रखी हुई थी। धरने पर नॉन टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान निर्भय सिंह, उप प्रधान प्रवीण कुमार, राममोहन, शिखा, डा. जसवीर सूरा, डीन ऑफ लाइफ साइंस डा. विशाल वर्मा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डा. अनुपम भाटिया, अनिल कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव