सोनीपत: सेना के लिए 183 यूनिट रक्त भिजवाया  

 


सोनीपत, 27 अक्टूबर (हि.स.)।

सोनीपत के गांव गोरड़ स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर

में रविवार को भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया।

रक्तदाताओं

द्वारा दान किया गया रक्त सेना के लिए भिजवाया गया।

शिविर का शुभारंभ गांव सरपंच अंजू तोमर ने किया। रक्तदान शिविर

में ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न गांव से पहुंचे युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया।

सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस शिविर में 183 रक्तदाताओं

द्वारा रक्तदान किया गया। मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां हजारों

श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पवन तोमर, भगत सिंह, निरंजन, जितेंद्र, अमित, सुनील,

विनोद, संदीप आदि द्वारा सहयोग किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना