हिसार : पहलगाम में पर्यटकों की हत्या निंदनीय,देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट : दलबीर किरमारा

 


आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे केन्द्र सरकार

हिसार, 23 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष

दलबीर किरमारा ने पहलगाम में आतंकी हमला करके पर्यटकों की हत्या किए जाने की कड़ी निंदा

की है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है और पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट

है। ऐसे में केन्द्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

दलबीर किरमारा ने बुधवार काे कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय है। इससे भी गंभीर

व निंदनीय बात यह है कि पर्यटकों को जाति व धर्म पूछकर निशाना बनाया गया। उन्होंने

कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है क्योंकि यदि ऐसे समय पर राजनीति करना पीड़ित

परिवारों के जख्मों को कुरेदने के समान होगा लेकिन यह भी सत्य है कि ऐसी घटनाएं हमारे

राजनीतिक दलों के नकारात्मक राजनीति का परिणाम है। राजनीतिक दलों द्वारा धर्म व जाति

के आधार पर की जा रही राजनीति भी इस कांड के लिए काफी हद तक जिम्मेवार है। उन्होंने

कहा कि राजनीतिक दलों को धर्म व जातपात की राजनीति छोड़कर देश की उन्नति के लिए काम

करना चाहिए।

दलबीर किरमारा ने कहा कि देश में कहीं भी आतंकी हमला होता हो तो उससे कई परिवार

प्रभावित व पीड़ित होते हैं। ऐसे में किसी तरह की राजनीति न करते हुए देशवासियों को

आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखानी चाहिए और केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह आतंकवाद को करारा

जवाब दें। इसके बाद राजनीतिक दलों को भी चाहिए कि वे धर्म व जातपात की राजनीतिक छोड़कर

देश की तरक्की के लिए काम करें और कहीं भी अपने भाषणों में धर्म, जातपात, सम्प्रदाय

आदि का जिक्र न करें। वैसे भी धर्म, सम्प्रदाय व जातपात की राजनीति को अपराध घोषित

करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर