सोनीपत: वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र मेहरा का निधन

 


-गुरूवार दोपहर तिरंगा चौक स्थित श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार

सोनीपत, 30 मई (हि.स.)। अपनी कलम के दम पर 40 साल से अधिक समय तक लोगों की समस्याओं को उजागर करते हुए उनका निवारण करवाने वाले जिला के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र मेहरा का 64 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते गुरुवार की सुबह निधन हो गया। दोपहर को तिरंगा चौक स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार के दौरान जिला के विभिन्न राजनेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों पत्रकारों ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनके छोटे भाई एवं वरिष्ठ पत्रकार यजुवेन्द्र मेहरा ने बताया कि वे अपने पीछे दो बेटी, एक बेटा और पत्नी को छोड़ गए। उन्होंने अपने जीवन काल के दौरान पत्रकारिता के दौर में अनेकों दैनिक राष्ट्रीय अखबारों में कार्य करते हुए अपनी कलम से लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव