हिसार: छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक के रूप में विश्लेषण करके लौटे लाल बहादुर खोवाल

 


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनाने का किया दावा

हिसार, 5 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर गए यहां के वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने कहा है कि वहां कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वहां पर बहुमत से काफी दूर है।

कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक के तौर पर प्रवास करने के बाद रविवार को हिसार पहुंचे हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि एसके वर्मा ट्रांसपोर्टर, ओबीसी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र सैनी व डॉ. मनदीप पूनिया भी पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कबीर नगर, गोल मार्केट, सरौरा बीर, गो गांव, उर्ला चौक एवं रायपुर ग्रामीण छत्तीसगढ़ में मोर माटी संगठन, ऑटो रिक्शा यूनियन, एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों एवं महिला संगठनों से मुलाकात करके वास्तविक स्थिति को समझा।

एडवोकेट खोवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर है और पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीट जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया गया था और भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न वर्गों व संगठनों से मुलाकात के दौरान यह बात स्पष्ट हो गई कि जनता की पहली पसंद कांग्रेस पार्टी ही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव