हिसार : जाट कॉलेज कबड्डी ग्राउंड के तीन खिलाड़ियों का पोलेंड की टीम में चयन
इंटरनेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में बांग्लादेश में कर रहे शानदार खेल का प्रदर्शन
हिसार, 30 मई (हि.स.)। बांग्लादेश में कोच सतीश सिवाच के नेतृत्व में चल रही इंटरनेशनल कबड्डी प्रतियोगिता ‘बंगा बंगा बन्धु कप’ में पोलेंड शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहा है।
पोंलेड की टीम में हिसार के जाट कालेज में पढ़ने वाले और जाट कालेज ग्राउंड पर खेलने वाले सुमीत पायला, आदेश सिवाच और विशाल हरिता का चयन हुआ है और ये खिलाड़ी पोलेंड की टीम की ओर से खेल रहे हैं।
तीनों खिलाड़ी, जाट कालेज में, सुमित द्वितीय वर्ष, आदेश सिवाच और विशाल हरिता तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। ये खिलाड़ी जाट कॉलेज ग्राउंड पर पिछले कुछ वर्षों से कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच सतीश सिवाच वर्तमान समय में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव