हिसार के चार खिलाड़ियों का द्वितीय खेलो इंडिया वूमैन लीग में चयन
हिसार, 28 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा स्टेट जूनियर व सीनियर ताइक्वांडो ट्रायल अंबाला केंट में दूसरा खेलो इंडिया वुमन ट्रायल हुआ। इसमें हिसार के 4 खिलाड़ियों का खेलो इंडिया वुमन ट्रायल में चयन हुआ। इनमें रिया जूनियर व निशा, पायल व भावना सीनियर का चयन हुआ।
चयन खिलाडिय़ों का हिसार पहुंचने पर कोर्ट परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्टेट ताइक्वांडो एसोसिएशन के स्टेट प्रधान एडवोकेट एसएम आनंद, डॉ. एसके गुलाटी तथा संजय डालमिया ने कहा कि अगर मन मे दृढ़ निश्चय हो तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। अगर हम गुरुजनों व माता-पिता के अधीन हो कर कार्य करेंगे तो सफलता हर कदम पर साथ देगी। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के स्टेट प्रधान एडवोकेट एसएम आनंद, स्टेट ताइक्वांडो के उप प्रधान डॉ. एसके गुलाटी तथा संजय डालमिया के अलावा सुनीता बहल, चेयरमैन ताइक्वांडो कैशियर नीरू ग्रोवर एडवोकेट, सोनू सैनी सहसचिव विजेता बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर