हिसार की ज्योति व विशाल लांबा का 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन

 




हिसार, 14 जनवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत लाडवा स्थित खेल नर्सरी, लाडवा की होनहार

हैंडबॉल खिलाड़ी ज्योति का चयन 69वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17आयु वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता

के लिए हुआ है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी तक गुजरात के सोमनाथ

में होगी। लाडवा के ही होनहार खिलाड़ी विशाल लांबा का चयन 69वें नेशनल स्कूल गेम्स

अंडर-19 (लड़के वर्ग) हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 से 31

जनवरी तक सोमनाथ में होगी।

इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ज्योति व विशाल

प्रदेश व गांव का नाम रोशन करेंगे। सरपंच रामफल पूनिया ने बुधवार काे बताया कि गांव लाडवा में

सरकार द्वारा दो खेल नर्सरी संचालित की जा रही हैं। लड़कों की खेल नर्सरी के कोच अशोक

पूनिया तथा लड़कियों की खेल नर्सरी के कोच महावीर पूनिया हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण

क्षेत्र के खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित 69वें नेशनल

स्कूल गेम्स अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली लाडवा की खिलाड़ी

वंशिका, अंशु व खुशी को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत लाडवा द्वारा

सम्मानित किया जाएगा।

कोच अशोक पूनिया व महावीर पूनिया ने बताया कि लाडवा निरंतर राज्य व राष्ट्रीय

स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार कर रहा है और यह चयन उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाता

है।

इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल फूलवती लांबा, जिला पार्षद जसबीर सिंह, शारीरिक शिक्षा

प्रवक्ता परमेंद्र मलिक, मधुबाला, डीपीई कुलदीप नैन, लाडवा गौशाला प्रधान आनंद राज,

शमशेर सिंह नंबरदार, रणबीर फौजी, सुरजीत पूनिया, दीपक पंवार, एलएचएफ प्रधान प्रदीप

लांबा, हैंडबॉल कोच संदीप पूनिया व नवीन पूनिया, प्रदीप जांगड़ा, विकाश कुमार सहित

अनेक ग्रामीणों ने बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर