हिसार : एचएयू के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की 13 छात्राओं का एनसीसी में चयन
हिसार, 21 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम वर्ष की 13 छात्राओं का तीसरी हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी में चयन किया गया है। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने शनिवार को बताया कि प्रथम वर्ष की छात्राओं का एनसीसी में चयन करने के लिए दौड़, मौखिक एवं लिखित परीक्षा आयोजित की गई।
एनसीसी में चयन के लिए 40 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं को एनसीसी के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। तीसरी हरियाणा गर्ल्स बटालियन से सूबेदार निरपाल सिंह, हवालदार संदीप कुमार व प्रभु ने छात्राओं की एनसीसी में चयन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी करवाई। यह चयन प्रक्रिया महाविद्यालय में एनसीसी महिला विंग की अधिकारी एएनओ डॉ. उर्वशी नांदल की देखरेख में की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की द्वितीय व तृतीय वर्ष की सीनियर अंडर ऑफिसर दिव्या शर्मा व कैडेट लावण्या भी उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर