हिसार : राकेश शर्मा को विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा
आदमपुर क्षेत्र के लिए एक और गौरव का पल
हिसार, 9 नवंबर (हि.स.)। गवर्मनेंट पॉलीटेक्निक आदमपुर के फार्मेसी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापक व एनएसएस ऑफिसर राकेश शर्मा को वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है।
इस समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि पूर्व क्रिकेटर मदनलाल, आयोग के मैनेजिंग डायरेक्टर अंजनी कुमार, सीईओ कविता बजाज ने यह उपाधि उन्हे इंडियन चैप्टर के तहत वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन द्वारा दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उनके शैक्षणिक कार्यों, युवाओं को प्रेरणा देने के लिए व सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रदान की।
वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है जो विश्व भर में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करता है। वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन के प्रबंधन निदेशक ने कहा कि आयोग राकेश शर्मा के कार्य अनुभव और आजीवन उपलब्धियों के मद्देनजर उन्हें यह उपाधी प्रदान कर रहें है। कमीशन ने उन्हें अपना स्थाई सदस्य भी बनाया है जिसके तहत मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए व अन्य युवाओं के उत्थान की विभिन्न गतिविधियों में वो अपनी भागीदारी देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक राकेश शर्मा ने कहा कि वे युवाओं को उनकी शैक्षणिक कुशलता के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़े रखने के लिए के साथ साथ सामाजिक कार्य लगातार करते रहेंगे। प्राध्यापक राकेश शर्मा पिछले दस वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। इसके साथ साथ युवाओं में समाज के प्रति अपने दायित्व को समझने व उन्हे प्रेरणा देने का कार्य करते हुए युवाओं में अपनी एक अलग पहचान बनी हुई है।
उन्हें अपनी उपलब्धियों के लिए इससे पूर्व अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। यह उपाधि आदमपुर के युवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी सदानंद जी, अपने अध्यापकों, अपने परिवार, अपने साथियों , अपने विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से ही वो कुछ कर पाते है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मुझे मेरे शैक्षणिक कार्यों के साथ साथ ओर तीव्र गति से सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने इस सम्मान के लिए वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव