हिसार : लूटपाट की घटनाओं से सहमे सेक्टरवासियों ने सौंपा डीएसपी को ज्ञापन
जनकल्याण एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बढ़ती चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर जताई चिंता
हिसार, 18 जून (हि.स.)। जनकल्याण एसोसिएशन सेक्टर 16-17 के पदाधिकारियों ने सेक्टर में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं पर चिंता जताई है। एसोसिएशन ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के नाम मंगलवार को ज्ञापन डीएसपी सत्यपाल यादव को सौंपा।
एसोसिएशन के प्रधान सुजान सिंह बेनीवाल व महासचिव एडवोकेट अनिल जलंधरा ने मंगलवार को ज्ञापन के माध्यम से डीएसपी को बताया कि उनके सेक्टर और आस पड़ोस के इलाके में पिछले कुछ दिनों में चैन स्नेचिंग की कई वारदातें हो चुकी हैं। इस कारण यहां के निवासियों खासकर महिलाओं में डर का माहौल है। सेक्टर में समुचित लाइट, मजबूत इंट्री और आऊटडोर पॉइंट नही होने से आसामाजिक तत्वों को खुला मौका मिल रहा है। जनकल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएसपी से मांग करते हुए कहा कि सेक्टर 16-17, सेक्टर 13 पार्ट 2 आदि की स्ट्रीट लाइट ठीक करवाकर, एंट्री नाकों पर सुरक्षा के मजबूत प्रबंध किए जाए वहीं समूचे क्षेत्र में स्ट्रीट केमरों को लगवाया जाए और शॉपिंग कांपलेक्स एरिया आदि में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों को रोका जाए। इस मौके पर उपप्रधान राजेंद्र जांगड़ा, कार्यकारिणी मेंबर धर्मपाल गढ़वाल, कार्यकारिणी मेंबर महावीर प्रसाद, कार्यकारिणी मेंबर राजाराम गोदारा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव