यमुनानगर: हुडा सेक्टर में शराब ठेका खोलने के विरोध में किया प्रदर्शन
यमुनानगर, 24 जून (हि.स.)। जगाधरी में हुडा सेक्टर -18 के टाउन पार्क के चौक पर शराब का खुर्दा खोले जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे। सेक्टर-18 के निवासी योगेश त्यागी ने बताया कि हुडा सेक्टर-18 के टाउन पार्क चौक पर शराब का खुर्दा खोले जाने से वहां पर मांस और मछली की दुकानें भी खुल गई है। जिसके चलते वहां पर स्थानीय निवासियों का पार्क में घूमना फिरना और बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है।
उन्होंने कहा कि वहां पर शराबी सड़क पर खड़े होकर शराब पीते है। स्कूल की बच्चियों का भी वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग पहले भी सेक्टर-18 निवासी वेलफेयर संगठन की ओर से भी दी गई थी। प्रशासन की और से उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस विरोध में आज सेक्टर-18 के अलावा आसपास के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे हैं और हमारी मांग है कि इस शराब के खुर्दे को यहां से जल्द से जल्द हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जाए।
उन्होंने कहा कि एक और सरकार नशाबंदी और नशामुक्ति जैसे कार्यक्रमों को चलाती है वहीं दूसरी और जगह-जगह पर शराब के खुर्दे खोलकर नशे को बढ़ावा देती है। वहीं जिला उपायुक्त मनोज कुमार ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार