पलवल में धारा 144 लागू,चंडीगढ़ रूट भारी वाहनों के लिए बंद
पलवल, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन पलवल व पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले में धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले भारी व्यवसायिक वाहनों के लिए रोड बंद कर दिए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर रिहर्सल भी की। इस दौरान एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने मंगलवार को खास बात चीत में बताया कि जिले में कानून एवं व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर कानून व्यवस्था को ना बिगाड़ें और पलवल में शांति व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जिला पुलिस किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। दिल्ली कूच के मद्देनजर पलवल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु डीसी द्वारा भी धारा-144 के आदेश पारित किया जा चुके है।
एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि जिले से लगते उत्तर प्रदेश के करमन व चांदहट बॉर्डर पर नाकों को सख्त कर दिया गया है, ताकि यूपी के किसान पलवल जिले से होते हुए दिल्ली के लिए कूच न कर सकें। पुलिस की टीमें तैनात हैं, जो वहां से आने वाले वाहनों की तलाशी ले रही हैं। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए रोड बंद कर दिए गए हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं, संयुक्त किसान मोर्चा उनका समर्थन करता है। लेकिन 13 फरवरी को होने वाले इस आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता हिस्सा नहीं ले रहे, बल्कि यह प्रदर्शन दूसरे संगठनों का निर्णय है, सरकार को किसानों के साथ शांतिपूर्वक व्यवहार बनाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त