जींद : निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तहत पिंडारा तीर्थ पर की सफाई

 


जींद, 25 फ़रवरी (हि.स.)। प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल-स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के आशीर्वाद से पांडु पिंडारा तीर्थ स्थल पर सफाई अभियान चला पूरा किया गया। संत निरंकारी भवन जींद ब्रांच के संयोजक मोहन लाल ने बताया कि स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की गई है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है ताकि आने वाली पीढिय़ों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का आरंभ वर्ष 2023 में किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के तहत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई।

पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गये इस परियोजना की समाज के हर वर्ग ने सराहना की। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, तलासरी बांध परियोजना, वननेस वन, पर्यावरणीय मुद्दों के विषय में जागरूकता इत्यादि जैसी योजनाओं को क्रियान्वित रूप में संचालित कर रहा है। प्रवक्ता राम प्रकाश गिरधर ने बताया कि इस अवसर पर फतेहाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक सतीश शर्मा व ब्रांच जींद के संचालक पवन मदान ने सफाई के प्रति जागरूक करते हुए आये हुए निरंकारी साध संगत व सेवादल संत सिपाहियों का मार्गदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र