सोनीपत: खराब हुई फसल के लिए एसडीएम ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए
सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। खरखौदा की एसडीएम श्वेता सुहाग ने गांव थाना कलां का गुरुवार को दौरा किया। पटवारी व गिरदावर को आदेश दिए कि जितनी भी फसल ओलावृष्टि के कारण खराब हुई हैं उसका डाटा तैयार करें। खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करके मुख्यालय भिजवाएं, ताकि किसानों को समय पर नुकसान की भरपाई हो सके।
ग्राम पंचायत थाना कलां की जो फसल योग्य जमीन है उसकी फसल के लिए नीलामी की जाती है। उस जमीन पर उगाई गई फसलों को नुकसान हुआ है। उगाई गई फसल अभी पोर्टल पर अपडेट नहीं हो रही है। इस तरह वे किसान अपनी फसल के नुकसान की डिटेल को दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि ऐसी फसल की भी डिटेल बनाई जाए, ताकि पट्टे पर लेकर फसल उगाने वाले किसानों को भी सरकार की स्कीम का फायदा हो सके।
एसडीएम श्वेता सुहाग ने किसानों व सरपंचों को आश्वासन दिया कि खराब हुई फसल के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल की व्यवस्था बनाई गई है। उसके अनुसार सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा। किसान अपनी खराब हुई फसल का ब्योरा पोर्टल पर अवश्य अपडेट करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव