एसडीएम ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
रेडक्रॉस सोसायटी टीम के साथ ठंड से प्रभावित नागरिकों को वितरित किए कंबल
फतेहाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। उपमंडलाधीश राजेश कुमार ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम के साथ नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, अनाज मंडी, पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही ठंड से प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कम्बल वितरित किए।
इसके साथ ही एसडीएम ने नगर परिषद कार्यालय, अग्रवाल धर्मशाला व राम सेवा समिति धर्मशाला में बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व धर्मशाला के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने नया बस स्टैंड पर उपस्थित कर्मचारियों को हिदायत दी कि यदि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति देर रात्रि को बस स्टैंड पर आता है और उसके पास कोई भी साधन नहीं है तो उसके लिए एक कमरा रैन बसेरे के लिए बनाया जाए और जो भी जरूरी बैड आदि की आवश्यकता है, उसके लिए नगरपरिषद अधिकारियों से मांग करके व्यवस्था कर सकते हैं।
उन्होंने नये बस स्टैंड पर मिले एक व्यक्ति को कम्बल भेंट किया और नगरपरिषद् कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इसे रैन बसेरा में ले जाकर ठहराएं, जिसकी पालना करते हुए कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही रैन बसेरा में ठहराया गया और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें सरकारी हस्पताल में गुरदयाल भट्टी ने दाखिल करवाया। इसके उपरांत एसडीएम ने अग्रवाल धर्मशाला व राम सेवा समिति धर्मशाला में उपस्थित प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें।
रात्रि में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आता है तो उसके लिए निशुल्क रहने की व्यवस्था करें, उसकी सूचि बनाए और समय-समय पर जो ठंड से प्रभावित लोग ठहरते हैं उनका ब्यौरा जिला प्रशासन को भी दें। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार ने शीत लहर के चलते सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों व संस्थाओं से अनुरोध किया कि फतेहाबाद शहर में नगरपरिषद कार्यालय, अग्रवाल धर्मशाला व राम सेवा समिति धर्मशाला में रैन बसेरा स्थापित किए गए हैं। जहां पर रात्रि को ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यदि उनके आस-पास कोई जरूरतमंद ठंड से पीडि़त व्यक्ति आता है तो उन्हें शहर में बनाए गए रैन बसेरों में भिजवाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन