फतेहाबाद: एसडीएम पर वकील से अभ्रद व्यवहार का आरोप, वकीलों ने किया प्रदर्शन
वकील का आरोप : एसडीएम ने कहा माफी तो मांगनी पड़ेगी चाहे मुर्गा बनवाकर मंगवानी पड़े
फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में वकीलों ने एसडीएम पर रजिस्ट्री करवाने गए एक वकील के साथ गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। इससे खफा वकीलों ने बुधवार कोएसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में दोपहर 4 बजे बाद कार्यालय के बाहर धरना भी शुरू कर दिया। वकील लगातार एसडीएम प्रतीक हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी कर माफी की मांग करते रहे। वकीलों का कहना है कि जब तक एसडीएम अपने रवैये पर माफी नहीं मांगते, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
टोहाना बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश गिल ने बताया कि गत दिवस रजिस्ट्री के मामले में जब बार एसोसिएशन के एक वकील जयपाल मलिक ने एसडीएम प्रतीक हुड्डा से मुलाकात की तो एमडीएम ने जयपाल मलिक के साथ दुव्र्यवहार व गाली गलौच किया। उन्होंने कहा कि वकील के साथ हुआ यह व्यवहार असहनीय है। इससे वकील समाज को ठेस पहुंची है, इसलिए सभी वकील एकजुट होकर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। इस संदर्भ में एसडीएम से भी जवाब मांगा जाएगा, साथ ही सरकार को शिकायत देकर एसडीएम प्रतीक हुड्डा के तबादले की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अफसर द्वारा वकील को अपमानित करना निंदनीय है। उधर वकील जयपाल मलिक ने बताया कि 4 मरले की जमीन की रजिस्ट्री के मामले में वह एसडीएम प्रतीक हुड्डा से मिले तो एसडीएम ने उसे गौतम नामक एक कर्मचारी से मिलने को कहा। जब वह गौतम से मिला तो गौतम ने एसडीएम द्वारा इस रजिस्ट्री को न करने की बात कही।
जयपाल मलिक ने कहा कि इसके बाद वह दोबारा एसडीएम से मिला तो एसडीएम उस पर भडक़ गए और अभ्रद व्यवहार करते हुए गाली गलौच किया। वकील ने बताया कि इसके बाद एसडीएम ने उसे माफी मांगने को कहा। जब उसने माफी नहीं मांगी तो एसडीएम ने कहा कि माफी तो मांगनी पड़ेगी चाहे उसे मुर्गा बनवाकर मंगवानी पड़े। जयपाल मलिक ने कहा कि इस व्यवहार की शिकायत उन्होंने बार एसोसिएशन को दी, जिसके बाद सभी वकील एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रोष प्रकट करने लगे। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार को लेकर एसडीएम को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम वकीलों से बात भी नहीं करने आए, जिस कारण उन्हें धरना लगाना पड़ रहा है। जब इस बारे एसडीएम प्रतीक हुड्डा से फोन पर बात बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव